रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका और कनाडा की बीच रात आठ
बजे से डैलस के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार अमेरिका
में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है।
वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 41 रनों से हरा
दिया। श्रीलंका ने 163 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 122 रन ही बना
सकी। श्रीलंका की तरफ से दासुन शनाका ने चार विकेट हासिल किए।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में टीम के साथ
जुड़ गए हैं। उनसे इस बार वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं।
वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रन से हरा
दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए जिसके जवाब
में स्कॉटलैंड की टीम केवल 123 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने मोहम्मद रिजवान के बारे में
कहा है कि उन्हें टीम के विकेटकीपर की कमान सम्भालनी चाहिए। राशिद का
मानना है कि रिजवान विकेट के पीछे से टीम को ज्यादा बेहतर कंट्रोल कर
सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। देर रात
टीम डैलस एयरपोर्ट पर पहुंची। टीम को अपना पहला मैच छह जून को अमेरिका से
खेलना है।
वर्ल्ड कप में नौ जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट महंगी
होने की वजह से नहीं बिक पाई हैं। टिकट को तीन क्लबों में बांटा गया है।
सबसे महंगी टिकट आठ लाख 34 हजार रुपये की हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व कोच रमीज़ राजा ने पाकिस्तान टीम को
खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा है टीम ने अपना कॉम्बिनेशन बार-बार
बदलकर टीम का सत्यानाश कर दिया है।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अमेरिका हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बारे
में कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अमेरिका में कोई आईसीसी
टूर्नामेंट खेलेंगे। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में काफी भारतीय हैं जो
क्रिकेट को अमेरिका में बढ़ावा दे सकते हैं।
पाकिस्तान बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना नया एंथम लॉन्च किया है
जिसका नाम साड्डी वारी आई रखा गया है। एंथम को अली अज़मत, आरिफ लोहार ने
परफॉर्म किया है।