भारतीय स्टार मिताली राज का 23 साल लंबा सफर खत्म, 6 वर्ल्ड कप खेले… 10,000 से ज्यादा रन बनाए… अब 39 की उम्र में क्रिकेट से लिया संन्यास

Date:

Share post:

– Rahul Kadyan

भारतीय महिला क्रिकेट की बात हो और मिताली राज का जिक्र ना हो… ये भला कैसे हो सकता है… लेकिन अब ये नाम मैदान पर दोबार कभी सुनाई नहीं देगा… अब भारतीय जर्सी में ये सितारा कभी दिखाई नहीं देगा… क्योंकि भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट से तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है…


मिताली राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी कि अब वो क्रिकेट को अलविदा कह रही हैं… मिताली ने सभी को थैंक यू बोला है… मिलाती ने लगभग 23 साल भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है… मिताली का डेब्यू 26 जून 1999 को हुआ था… तब से अब तक मिताली ने भारतीय क्रिकेट के लिए जी जान लगाकर जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई… लेकिन अब ये नाम इस जर्सी में कम से कम मैदान पर दिखाई नहीं देगा…


39 साल की मिताली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 10,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए… उन्होंने साल 2000 में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप खेला… इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में भी मिताली टीम इंडिया के लिए मैदान पर खेल चुकी हैं… यानी मिताली भारतीय टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेल चुकी है… जो महिला क्रिकेट में सबसे अधिक है… सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने के मामले में मिताली ने न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेब्बी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा था संन्यास लेते हुए मिताली राज ने एक चिट्ठी ट्वीट की है और इसमें उन्होंने लिखा,

‘भारतीय नीली जर्सी पहनने के लिए मैंने एक छोटी बच्ची की तरह शुरुआत की थी क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है। इस यात्रा में मैंने अच्छा और बुरा सब देखा है।

हर एक घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया है। यह 23 साल मेरे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण, सुखद और परिपूर्ण रहे हैं। सभी यात्राओं की तरह इसे भी खत्म होना था। मैं आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रही हूं।’


उन्होंने आगे कहा,

‘मैंने जब भी मैदान पर कदम रखा, हमेशा अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। मेरा इरादा हमेशा भारत को जीताने का रहा। मैं तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिले हर मौके को अपने साथ संजोकर रखूंगी। मैं महसूस करती हूं कि मेरे करियर को समाप्त करने का यह सही समय है। भारतीय टीम योग्य और हुनरमंद युवा खिलाड़ियों के हाथों में है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है। मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर बीसीसीआई और श्री जय शाह सर से मिले समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगी।
‘इतने सालों तक भारतीय टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसने मुझे एक बेहतर इंसान के रूप में ढाला है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट को भी एक बेहतर रूप मिला होगा। यह यात्रा यहां खत्म होती है लेकिन एक नई यात्रा शुरू होगी। मैं इस खेल में बने रहना चाहती हूं। मैं इस खेल से प्यार करती हूं। मुझे भारत और पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट की बढ़ोत्तरी के लिए योगदान देने में खुशी होगी। मेरे सभी फैंस का बहुत धन्यवाद।’ आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका ! अब किसकी अगुवाई में खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

    हिमांक द्विवेदी  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के वनडे कप्तान पैट...

राशिद खान ने रचा इतिहास : बने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आयुषी सिंह  अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड...

अभिषेक शर्मा ने मारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग

हिमांक द्विवेदी 24 वर्ष के अभिषेक शर्मा आईसीसी रैंकिग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने हाल में...

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

  आयुषी सिंह  छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों का अहम...