आयुषी सिंह 

छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों का अहम हिस्सा होगी।  नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में पहले मैच के साथ ही सीरीज़ का आगाज़ हो जाएगा। खास बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। भारत इस सीरीज में तीन वनडे मुकाबले खेलेगा।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम करीब तय माना जा रहा है  लेकिन टीम के सामने विकेटकीपर के चयन को लेकर चुनौती बनी हुई है। इस स्थान के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच कड़ा मुकाबला है। केएल राहुल वनडे मैचों में भारत के लिए नंबर पांच पर प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने न केवल बल्लेबाजी बल्कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई।

दूसरी ओर ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। वापसी के बाद उन्होंने अब तक केवल तीन वनडे मैच खेले हैं। टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दो प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में शामिल हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी गेंदबाजी करेंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे।

2023 के वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा का काफी खराब फॉर्म चल रहा है। 2023 के वर्ल्ड कप में इनकी जोड़ी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट कोहली ने 765 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था और वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 597 रन बनाकर भारत को फाइनल में पहुंचाया था।

इंग्लैंड की टीम को टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ 4-1 की हार का सामना करना पड़ा था। टीम के कोच ब्रैंडम मैक्कुलम पर काफी दबाव होगा क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका पहला अनुभव अच्छा नहीं रहा है।

दूसरी ओर भारतीय टीम में इस फॉर्मेट के लिए बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जिससे टीम और मजबूत होगी।

भारत ने पिछले साल गौतम गंभीर की कोचिंग में एक नई शुरुआत की थी। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम ने अब तक सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं। ऐसे में यह सीरीज भारत के लिए भी बड़ी तैयारी का मौका होगी।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here