वेद भारती
भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज 2-1 पर खड़ी है। भारत की निडर बल्लेबाजी का अंदाज दो धारी तलवार साबित हो रहा है। टी20 हो या टेस्ट भारतीय टीम पूरी तरह से आक्रामक दिखाई दे रही है। एक तरफ भारतीय टीम इसी अंदाज से बड़े स्कोर खड़े कर रही है तो दूसरी ओर लड़खड़ाती दिखती है।
बैक टू बैक ज़ीरो
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने बैक टू बैक सेंचुरी लगाने का काम किया था। इसी के साथ संजू पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए थे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बैक तो बैक सेंचुरी लगाई हो। इसके बाद संजू सैमसन ने एक और ऐसा कारनामा किया जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम के साथ नहीं जुड़वाना चाहेगा। संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में बैक टू बैक जीरो लगा दी है। ऐसे में भारत के इस इंटेंट पर तालियों के साथ कई सवाल भी खड़े होते हैं। तिलक वर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीतने में कामयाब हुई।
अभिषेक की हाफ सेंचुरी
लंबे अंतराल के बाद तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से आखिरकार रन निकले। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए। उनसे काफी समय से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने तीसरे मैच में आक्रामक पारी तो खेली लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। उनकी टीम में जगह को लेकर भी कई सवाल हैं क्योंकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उनकी सेंचुरी को हटा दिया जाए तो अब तक उनका प्रदर्शन फीका दिखाई देता है। चौथे टी20 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा दोनों पर दबाव होगा। दोनों पर रन बनाने की जिम्मेदारी भी होने वाली है। चौथा टी20 मैच भारत के लिए जीतना जरूरी क्योंकि भारत सीरीज में 1-2 से आगे है। अगर साउथ अफ्रीका मैच जीत जाता है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।