भारत के ICC ट्रॉफी न जीत पाने के लिए सबने लताड़ा IPL को पर क्लाइव लॉयड ने किया इसका बचाव

Date:

Share post:

भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने का पिछले एक दशक से इंतज़ार कर रही है। आखिरी बार एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से कई बार भारतीय टीम फाइनल या सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही।

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन और ट्रॉफी नहीं जीत पाने का जिम्मेदार आईपीएल को माना जा रहा है। इस पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने आईपीएल का समर्थन करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम कुल 4 बार आईसीसी के फाइनल मैच में पहुंची है। साल 2014 टी-20 विश्व कप, साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में। इसके अलावा 4 बार सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम प्रवेश करने में सफल रही है, जिसमें 2015 और 2019 में हुए विश्व कप और 2016 और 2022 में हुए टी-20 विश्व कप शामिल है लेकिन इतने करीब तक पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया के हाथ ट्रॉफी नहीं लग पा रही है। 10 साल से भारतीय टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आईपीएल की जमकर आलोचना की जा रही है।

इस बीच वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने कहा कि भारत का भविष्य अच्छा हो सकता है और ये आईपीएल की वजह से। उन्होंने इसके साथ ही आगे कहा,

टीम इंडिया दोनों बार फाइनल तक पहुंची है। मेरे ख्याल से भारत का भविष्य उज्जवल है। इसमें आईपीएल का भी बड़ा हाथ है। आपके पास एक बढ़िया टेस्ट टीम है और बस इंतज़ार उस पल का है जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट जीतेगी। चीजें साइकिल की तरह ही चलती है और मुझे यकीन है कि ऐसा जल्द ही देखने को मिल सकता है।

भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। यह सीरीज 2023-2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। पहला टेस्ट 12-16 जुलाई तक विंडसर पार्क, डोमिनिका में और दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Vishwas Puri Pratham Singh, a 32-year old all-rounder who made his debut in domestic cricket in 2017, is gaining...

लिविंगस्टन ने दूसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई

नमन गर्ग इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए शुक्रवार,...

जब धोनी ने गुस्से में पानी की बोतल दीवार पर दे मारी

नमन गर्ग भारत के पूर्व सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की एक अनसुनी कहानी का खुलासा...

Will Mukesh Kumar and Harshit Rana be considered for  Indian national team selection after their recent performance?

Naman Garg Mukesh kumar and Harshit Rana are two respective performers for India B and India D today. First...