रोशन पांडे
ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई आईसीसी से चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के होने वाले मैचों को किसी अन्य स्थान पर आयोजित कराने की पेशकश करने वाली है। ये प्रतियोगिता पाकिस्तान में फरवरी में होने वाली है। सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान जाने को इच्छुक नहीं है और उसने आईसीसी से चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों को श्रीलंका या यूएई में शिफ्ट करने की मांग की है।
भारत का पाकिस्तान ना जाने का फैसला राजनीतिक और कई सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र लिया गया है। हालाकि 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने अपने मुकाबले भारत में खेले थे। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय मुकबला 25 दिसंबर 2012 से 6 जनवरी 2013 तक भारत में हुई थी। उसके बाद ये दोनो टीमें सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में ही खेलती नजर आई हैं।
हाल ही में जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला एक मार्च को लाहौर में तय किया गया है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान जाने के लिए इच्छुक नहीं है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मई में दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम तभी पाकिस्तान जाएगी जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देगी।
इससे पहले 2023 में हुए एशिया कप में भारत ने अपने मैचों को पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ये मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले काफी रोमांचक और अग्रेसिव माने जाते हैं। फैंस भारत पाकिस्तान के मैचों को बड़े रोमांच से देखते हैं पर इस बार यह मुद्दा पाकिस्तान में खेलने को लेकर है। दरअसल फैंस में भी पुराने श्रीलंका कांड को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। तब 2009 में श्रीलंका खिलाड़ियों की बस पर गोलियां बरसाई गई थीं। ऐसे में क्या आईसीसी वेन्यू को बदलकर यूएई या श्रीलंका में मैचों को कराने की अनुमति देगा, इसी पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं।