~दीपक अग्रहरी
एक बार फिर से मंच तैयार है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाले है। इस मैच की दीवानगी इस कदर है कि दोनों मुल्कों के फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अभी से इस मैच का गवाह बनने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। अब भी टिकटे ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हुई है। फिर भी क्रिकेट प्रेमियों ने होटलों की बुकिंग करना शुरू कर दी है। ठहरने के लिए होटलों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अब एक कमरा 50 हज़ार से 60 हज़ार रुपये तक में मिल रहा है।
होटलों की भारी मांग के कारण प्रशंसको को लगता है कि हॉस्पिटल भी एक अच्छा विकल्प हैं। इनमें से एक अस्पताल ने 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान अपनी सुविधाओं में रहने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक फुल बॉडी चेकअप पैकेज भी शामिल किया है। ̎हमारे हॉस्पिटल में 24-48 घंटे रहने के लिए लोग संपर्क कर रहे है। ऐसा आगामी विश्व कप में 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के कारण है। हमारे अस्पतालों की तरह, अन्य शहर के अस्पतालों से भी ऐसी खबरों सामने आई हैं” एक हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक ने ऐसा कहा।
भारत 2011 में सह-मेजबानी के बाद पहली बार वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। तब भारत मेजबानी करते हुए वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बना था। उस टूर्नामेंट में फाइनल में श्रीलंका को हराने से पहले भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी। भारत अभी तक वनड़े विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान से हारा नहीं है और 15 अक्टूबर का महामुकाबला जीतकर भारतीय टीम अपनी अजेय बढ़त बनाये रखना चाहेगी।
भारत पाकिस्तान मैच इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों देशों का मुक़ाबला किसी बाइलेटरल सीरीज में देखने को नहीं मिलता। फैंस केवल आइसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में हीं दोनों देशों की भिड़ंत देख सकते हैं।