भारतीय टीम का साल 2023 का आखिरी दौरा दक्षिण अफ्रीका में है। इस दौरे में टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। भारत अपने साउथ अफ्रीका दौर की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी। साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका पहुंची है।
टी20 इंटरनेशनल में भारत और साउथ अफ्रीका 24 मुकाबले में आमने सामने आए है। भारतीय टीम ने 13 मैच तो वही साउथअफ्रीका ने 10 मैच जीतें हैं वहीं एक मैच नो रिजल्ट पर खत्म हुआ। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। 25 हजार दर्शकों वाले इस मैदान में कुल 22 टी20 मैच खेले गए है जहां 11 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। नौ बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस मैदान में सबसे अधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में बनाया गया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि डरबन की पिच कैसी होगी। डरबन की पिच दुनिया की सबसे तेज पिचों में मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। लेकिन रन भी खूब बनते हैं। अगस्त-सितंबर में यहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच खेले गए थे। इसमें तीन बार टीमें ने 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस मैच में पहले खेलने वाली टीम 180 रन बना देती है तो वह विनिंग टोटल होगा। यहां पहले खेलने वाली टीम का टी20 में औसत टोटल 153 रन है।
सूर्यकुमार यादव पहली बार भारत के बाहर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे उनके नेतृत्व में युवा टीम देखना होगा की साउथ अफ्रीका में इतिहास रच पाएगी या नहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्या ने यही कहाँ की हमारे खिलाड़ी युवा जरूर है लेकिन बहुत मुस्किल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना इन्हे आता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वांशिगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चहर
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज
एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स