नमन गर्ग
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारत सी ने 2024 के दलीप ट्रॉफी में भारत डी को रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में चार विकेट से हरा दिया। इस मैच की यह विशेषता रही है कि यह चार दिन का मुकाबला हरी पिच की वजह से तीन दिन में ही समाप्त हो गया। भारत डी ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 164 रन बनाए। उसके जवाब में भारत सी भी केवल 168 रन जोड़ सकी। भारत डी की ओर से अक्षर पटेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आए।
भारत के लिए हर फॉर्मेट में खेलने वाले हरफनमौला अक्षर ने पहले दिन शानदार 118 गेंदों पर 86 रन बनाए। अक्षर ने 86 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। विजयकुमार विश्यक ने भारत सी के लिए तीन विकेट हासिल किए । जवाब में बाबा इंद्रजीत का 72 भारत सी के लिए महत्वपूर्ण था, जिसकी वजह से वह 168 रन तक पहुंचे। इंद्रजीत का पिच पर आना तब हुआ जब भारत सी का स्कोर 40/3 था। उन्होंने 43 रन में चार पर टीम की मदद की और स्कोर 8 विकेट पर 108 से 168 तक लेकर गए । यह उनका 28वीं फर्स्ट क्लास हाफ सेंचुरी है। भारत डी के लिए हर्षित राणा ने चार विकेट लिए और भारत सी की पहली पारी में बल्लेबाजी की कमर तोड़ ही दी थी। राणा ने पहले दिन भारत सी के ओपनर साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ को जल्दी आउट किया। राणा के पास 32 फर्स्ट क्लास विकेट हैं। श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडिक्कल की हाफ सेंचुरी ने भारत डी को दूसरी पारी में 236 तक पहुंचाया। दूसरी पारी में मानव सुथार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 49 रन खर्च करके 7 विकेट हासिल किए। भारत सी ने धैर्य रखते हुए जीत अपने नाम की और अंत में हंसते खेलते हुए 233 रनों का लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इस मैच की खास बात यह रही कि इस पिच ने सामान्य भारतीय पिच की तरह बर्ताव नहीं किया बल्कि इस पिच पर स्विंग और उछाल दोनों थे जिससे बल्लेबाजों को मुश्किलें हुईं।उसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया जो तकनीकी रूप से सक्षम थे। बीसीसीआई ने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए हरी पिच बनाई है।