~आशीष मिश्रा
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। भुवी ने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में आठ विकेट लेकर तहलका मचा दिया। पांच साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने उतरे भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की दावेदारी पेश की है।
भुवनेश्वर कुमार ने छह साल पहले भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उनको इस बेहतरीन प्रदर्शन को लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने बंगाल के बल्लेबाजी क्रम की अकेले ही कमर तोड़ दी और मैच में उत्तर प्रदेश की वापसी भी करा दी। पहली पारी में यूपी की टीम महज 60 रन पर सिमट गई थी। भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के आगे बंगाल 188 रन पर ढेर हो गया। पहली पारी में बंगाल टीम ने 128 रन की अहम बढ़त हासिल की है।
भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी
भारतीय टीम के सुपर स्टार रहे भुवनेश्वर कुमार इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 22 ओवर में पांच मेडन के साथ महज 41 रन खर्च किए और आठ विकेट झटके। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे पहले 77 रन देकर उन्होंने छह विकेट झटके थे।
भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट करियर
भारत की तरफ से भुवी ने महज 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 63 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में उन्होंने चार बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है जबकि तीन बार किसी मैच की पारी में चार विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 रन देकर छह विकेट है।
भारतीय टीम में जल्द कर सकते हैं वापसी
भुवनेश्वर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा चुके हैं लेकिन वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2022 में खेला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 था। वहीं भुवी ने आखिरी वनडे जनवरी, 2022 में और टेस्ट जनवरी, 2018 में खेला था। उनके रणजी ट्रॉफी में इस बेहतरीन प्रदर्शन ने सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींचा होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि भुवनेश्वर कुमार टीम में कब वापसी करते हैं।