वैभव मुद्गल
महिलाओं के एशिया कप के सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो गई है। पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से शुक्रवार को दोपहर दो बजे से होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल इसी दिन शाम सात बजे से श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच दाम्बुला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत ने आखिरी लीग मैच में नेपाल को और श्रीलंका ने भाईलैंड को हराया था। भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए से पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी। भारतीय टीम जहां ग्रुप में टॉप पर रही, वहीं पाकिस्तान की टीम इसी ग्रुप से दूसरे स्थान पर रही। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका की टीम जहां टॉप पर रहीं, वहीं बांग्लादेश इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने अपने ग्रुप मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम ने लगातार बड़े स्कोर बनाए है जिसमे स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने प्रमुख भूमिका दिखाई है। वही गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों को मुश्किल मे डाला है।
दूसरी ओर श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने भी शानदार फॉर्म किया है। इन टीमों ने अपने ग्रुप मैचों में सभी प्रमुख टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बांग्लादेश की बल्लेबाजी में मुर्शिदा खातून और दिलारा अख्तर डोला ने अहम योगदान दिया है। वहीं श्रीलंका की और से चमारी अथापट्टू बल्लेबाजी से कई मैच जिताए हैं और दोनों टीमों की गेंदबाजी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है पाकिस्तान की बल्लेबाजी में उच्चतम स्कोर गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने बनाए हैं।