वैभव मुद्गल
महिला एशिया कप टी20 के सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
26 जुलाई को होगा। यह मुकाबला दांबुला के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला
जाएगा।
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने अपने ग्रुप मैचों में बेहतरीन खेल
दिखाया है। इस मैदान में बल्लेबाजो के लिए पिच अनुकूल मानी जा रही है
जिससे एक रोमांचक और अच्छा स्कोर वाला मैच होने की संभावना है। दोनों
टीमों के बीच होने वाले इस मैच में दर्शकों को कड़ा मुकाबला देखने को मिल
सकता है।
शैफाली वर्मा एशिया कप में अभी तक दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली
बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक 166.1 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं।
नेपाल के ख़िलाफ़ उन्होंने ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं स्मृति
मांधना पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। नेपाल के ख़िलाफ़ तो
उन्होंने बल्लेबाज़ी नहीं की थी लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने 45
रनों की बढ़िया पारी खेली थी। हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मांधना ने
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 114 के औसत से 343 रन बनाए थे।
इस एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में दीप्ति शर्मा आठ
विकेटों के साथ टॉप पर हैं। नाहिदा अख़्तर और राबेया ख़ान दूसरे और तीसरे
स्थान पर हैं। दोनों गेंदबाज़ों ने तीन-तीन पारियों में पांच-पांच विकेट
लिए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश की बल्लेबाज़ मुर्शीदा
ख़ान भी बढ़िया लय में हैं। उन्होंने दो पारियों में 65 की औसत से 130 रन
बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में राबेया खातून और जहानारा आलम ने अच्छा
प्रदर्शन किया है।
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति
रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति
शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका
पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।
बांग्लादेश : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर, दिलारा अख़्तर,
इश्मा तंज़ीम, जहांआरा आलम, मारूफ़ा अख़्तर, मुर्शीदा अख़्तर, राबेया ख़ान,
ऋतु मोनी, रुब्या हैदर, रूमाना अहमद, सबिकुन नाहर, शोरिफ़ा ख़ातून, शोरना
अख़्तर।