~आशीष मिश्रा
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर अपनी पकड़
मज़बूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसकी कुल बढ़त 241 रनों
की हो गई है और उसके चार विकेट आउट होने बाकी हैं।
तीसरे दिन पाकिस्तान के पहली पारी के बचे हुए चार बल्लेबाज़ों ने 70 रन
और जोड़े। रिजवान और जमाल ने पारी को 194 रन से आगे बढ़ाया। दोनों के बीच
45 रन की साझेदारी हुई। रिजवान को कमिंस ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
वह 42 रन बना सके। वहीं, शाहीन शाह आफरीदी ने 21 रनों की पारी खेली। हसन
अली और मीर हमजा दो-दो रन बनाकर पविलियन चलते बने। आमिर जमाल 33 रन बनाकर
नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए
जबकि नाथन लॉयन को चार विकेट हासिल हुए। हैजलवुड ने एक विकेट झटका।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। उन्होंने अपने चार विकेट मात्र
16 रन में गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा आफरीदी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद
पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच हो गए। डेविड वॉर्नर भी कुछ
खास नहीं कर पाए। उन्हें छह रन पर मीर हमजा ने पविलियन भेज दिया। पहली
पारी में 63 रन बनाने वाले मार्नस लैबुशेन ने चार रन बनाए उन्हें शाहीन
ने आउट किया।
बाद में मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें
विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। मिचेल मार्श ने 96 रन बनाए उन्हें
मीर हमजा ने स्लिप में आगा सलमान के हाथों कैच करवा दिया। स्टीव स्मिथ को
50 रन के स्कोर पर आफरीदी ने आउट कर पविलियन भेज दिया। पाकिस्तान की तरफ
से हमजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 187 रन बना लिए हैं।
उनके चार विकेट अभी आउट होने बाकी हैं। उनकी बढ़त अब 241 रन की हो गई है।
एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेलबर्न के मैदान पर चौथी
पारी में 200 से ऊपर के स्कोर का पीछा करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया इस मुक़ाबले में ड्राइविंग सीट पर लग रहा है।