आर्यन कपूर

पुणे टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इसका श्रेय न्यूज़ीलैंड के स्पिनरों को जाता है खासकर मिचेल सेंटनर को। सेंटनर की फिरकी ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह से परेशान करके रखा। उनके सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक ना चली।

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार लिया फाइफर 

मिचेल सेंटनर के लिए पुणे टेस्ट शानदार रहा। इस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट जीवन का पहला फाइफर लिया। इससे पहले सेंटनर ने कभी भी एक पारी में 3 विकेट से ज्यादा नहीं हासिल किए थे। उनकी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। सेंटनर ने 19.3 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी में जो सबसे ज़्यादा अहम बात रही वह था उनका पेस वेरिएशन। ऊंचा कद और उनका लेफ्ट-आर्म एंगल बल्लेबाजों को काफी तकलीफ में डालता है। यही कारण रहा जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज उनके सामने परेशानी में दिखे।

पुणे टेस्ट में मजबूत स्थिति में न्यूज़ीलैंड 

भारत को 156 रनों पर ऑल-आउट कर न्यूज़ीलैंड अब जीत की ओर अग्रसर है। इसमें सबसे ज्यादा श्रेय मिचेल सेंटनर को जाता है। उनकी गेंदबाजी के चलते न्यूज़ीलैंड पुणे टेस्ट में लीड बनाए हुए है। भारतीय टीम पहली पारी में 103 रनों से पीछे रह गई। अब भारत की कोशिश रहेगी कि न्यूज़ीलैंड को कम से कम रनों पर रोका जाए। दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड जितने ज्यादा रन करेगा उतना भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा। पुणे के टर्निंग ट्रैक पर भारत के सामने चुनौतियां बड़ी हैं लेकिन भारत को इस सीरीज में जीवित रहने के लिए यह मैच जीतना होगा। WTC के पॉइंट्स टेबल के लेहाज से भी यह मैच भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here