नमन गर्ग

पाकिस्‍तान के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद मेहदी हसन मिराज इन दिनों सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 155 रन बनाने के अलावा 10 विकेट लेकर वे टीम की क्लीन स्वीप जीत के हीरो बने।

बांग्‍लादेश को इसी महीने भारत के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज खेलनी है। टीम अपने स्‍टार ऑलराउंडर से रोहित शर्मा ब्रिगेड के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाए हुए  है। बांग्‍लादेश की पाकिस्‍तान के खिलाफ उसी के मैदान पर धमाकेदार सीरीज जीत के बाद ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज का नाम हर जगह चर्चा में है। 26 साल का यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से स्‍टार का रुतबा हासिल कर चुका है। ऐसे समय जब दिग्‍गज शाकिब-अल-हसन का करियर आखिरी पड़ाव पर है, मेहदी ऑलराउंडर के तौर पर बांग्‍लादेश फैंस के लिए बड़ी उम्‍मीद बनकर उभरे हैं। इस सीरीज में वैसे तो बांग्‍लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, हसन महमूद और नाहिद राना ने भी बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया लेकिन इन तमाम नामों के बीच मेहदी बाजी मार ले गए। सीरीज में बैटिंग और बॉलिंग, दोनों में वे कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ साबित हुए और टीम की ऐतिहासिक ‘क्‍लीन स्‍वीप’ में प्‍लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजे गए।  दो टेस्‍ट की इस सीरीज में मेहदी ने 77.50 के औसत से 155 रन बनाने के अलावा 18.60 के औसत से सर्वाधिक 10 विकेट झटके। दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान के 274 रनों के जवाब में पहली पारी में बांग्‍लादेश के 26 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद लिटन दास के साथ उन्‍होंने बैटिंग में जिस तरह का टेम्‍परामेंट दिखाया, उसने उनका कद काफी ऊंचा कर दिया है। 138 रन बनाने वाले लिटन दास के साथ मिराज (78 रन) ने 7वें विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की और शान मसूद ब्रिगेड के हौसले पस्‍त कर दिए। इस प्रदर्शन के सहारे मेहदी टेस्‍ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 7वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। वह भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खतरनाक साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ अब तक पांच टेस्‍ट में उन्‍होंने 188 रन (औसत 18.80) बनाने के अलावा 45.71 के औसत से 14 विकेट लिए है लेकिन इसके बावजूद वे बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं। वैसे टीम इंडिया को 2022 के वनडे में मेहदी के हाथों मिली एक विकेट की उस कड़वी हार की याद ताजा होगी जिसमें भारत के 186 के स्‍कोर का पीछा करते हुए बांग्‍लादेश ने एक समय 136 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन मेहदी (38*) ने मुस्‍तफिजुर रहमान (10*) के साथ आखिरी विकेट के लिए 51 रन जोड़कर तय मानी जा रही हार को जीत में बदल दिया था। वह इस मैच के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी (1/43 और 38*) रहे थे। भारत दौरे में बांग्‍लादेश टीम को दो टेस्‍ट के अलावा तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here