प्राची कपरुवाण
राहुल द्रविड़ के आदेश देने के बावजूद ईशान किशन ने अभी तक रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए खुद को उपलब्ध नहीं किय़ा है। यह जानकारी झारखंड एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने दी। द्रविड ने ईशान किशन को निर्देश दिया था कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल कर अपनी काबिलियत और फिटनेस साबित करें। इसी के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में खेलने का मौका दिया जा सकता है।
ईशान किशन ने क्रिकेट से मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लेने की अनुमति ली है। किशन को अब भारतीय टीम में जगह पाने के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी में वापस खेलना पड़ेगा। किशन ने एक महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेला है। कोच द्रविड़ को इस बात की चिंता है कि ईशान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।
देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि ईशान ने टीम के सिलेक्शन के लिए उनसे अभी तक कोई बात नहीं की है। जब भी वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे तो उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह जरूर दी जाएगी।
विराट कोहली के टी20 टीम में वापसी की वजह से ईशान की टीम में आने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विराट अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इंदौर में होने वाले दूसरे मैच के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया है। विराट बल्लेबाजी में नंबर 3 की भूमिका में दिख सकते हैं। ईशान ने नवम्बर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज़ में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। इस समय विराट के अलावा शुभमन गिल भी टीम में जगह पाने के लिए जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को राहुल द्रविड़ ने सलामी जोड़ी के रूप में ओपनिंग करने के लिए रखा है। मगर पहले मैच में यशस्वी फिट नहीं थे, जिससे गिल ने रोहित के साथ ओपनिंग की।
इतना ही नहीं, ईशान के लिए आगे और परेशानियां बनी हुई हैं। जितेश शर्मा टी20 वर्ल्ड कप से पहले विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए बड़े दावेदार के रूप में सामने आए हैं। गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में जितेश ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और भारत के लिए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।