नमन गर्ग
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया। इंग्लैंड के लिए वह आखिरी बार 27 जून को गयाना में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे। भारत ने तब इंग्लिश टीम को हराया था।
मोईन ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेली है लेकिन अब अगली पीढ़ी को मौका देने का वक्त आ गया है। मुझे भी इंग्लैंड क्रिकेट ने यही समझाया गया था। मुझे लगा कि यही समय सही है। मैंने इंग्लैंड टीम के लिए अपनी पूरी भूमिका निभाई है।’ मोईन पिछले काफी समय से इंग्लैंड की टीम के नियमित सदस्य रहे थे। उन्होंने खेल के तीनों भागों में काफी योगदान दिया। वह इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 6678 रन बनाए, जिसमें 8 सेंचुरी, 28 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 366 विकेट भी लिए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का उच्च स्तर पर समाप्त किया। मोईन ने टेस्ट में पांच सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी, वनडे में तीन सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी जबकि टी20 में सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं। टेस्ट में मोईन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 53 रन देकर छह विकेट हैं। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 46 रन देकर चार विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 24 रन देकर तीन विकेट है। मोईन अली का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 155 , वनडे का सर्वाधिक स्कोर 128 और T20 का सर्वाधिक स्कोर 72 है। मोईन ने कहा, ‘जब मैं पहली बर इंग्लैंड के लिए खेला तो मुझे अंदाजा नहीं था कि मैं तकरीबन 300 मैच खेल जाऊंगा इसलिए मुझे इस उपलब्धि पर गर्व है। मैंने अपने करियर के पहले कुछ साल सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेली लेकिन जब इयोन मोर्गन ने वनडे टीम की कमान संभाली, तब मुझे इंग्लैंड की तरफ से वनडे और T20 क्रिकेट खेलने का भी मौका मिला’। उसके बाद मोईन 2019 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वह आगे चलकर कोचिंग टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं। मोईन का अंतरराष्ट्रीय करियर 10 वर्षों का रहा।