आर्यन कपूर
भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टीम के वीआइपी ट्रीटमेंट को लेकर अहम सवाल खड़े किए हैं। साथ ही रोहित और विराट को कोहली को रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड में खेलने की सलाह दी है।
टीम इंडिया पर भड़के कैफ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए अग्नि परीक्षा होने वाली है। टीम इंडिया अपने आत्मसम्मान के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने की लड़ाई भी लड़ेगी। मोहम्मद कैफ ने सीनियर खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह तो दी ही है, साथ ही कैफ ने टीम के वीआईपी कल्चर को भी खत्म करने की बात की है। उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रीटमेंट भी नहीं देना चाहिए।
प्रैक्टिस मैच खेलना जरूरी
22 नवंबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ के मैदान पर उतरने वाली है। ये टेस्ट बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर आ गई है। अगर इस मैच में भारत हारा तो भारत के लिए फाइनल का दरवाजा बंद हो जाएगा। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन का जायजा लेना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी की वकालत मोहम्मद कैफ ने भी की है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम 2020/21 सीरीज की तरह सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेले तो इसका बहुत फायदा मिलेगा। कैफ ने उस सीरीज से ऋषभ पंत की याद दिलाते हुए कहा कि उस सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलने का सबसे ज्यादा फायदा मिला था। ऋषभ पंत ने टीम के लिए मुश्किल समय पर रन बना के टीम को संकट से बाहर निकाला था और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराने में बड़ी भूमिका निभाई थी।