रोशन पांडे
यशस्वी जायसवाल ने जब से भारत के लिए डेब्यू किया है, उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए मैच विनिंग पारियां खेली हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया 161 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आई थी।
यशस्वी तोड़ सकते हैं यह रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल लगातार भारत के लिए शानदार पारियां खेल रहे हैं। पिछले दो साल में जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा है। यशस्वी एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं। जायसवाल अगर इस साल बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में 78 रन बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बनाने का विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके अलावा अगर इस साल के बचे तीन मैचों में जायसवाल 283 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके नाम एक कैलेंडर ईयर में 1600 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा। ऐसा करते ही वह सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का भी रिकॉर्ड तो देंगे। इसके साथ ही एक साल में 1600 रन बनाने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
यशस्वी की खासियत
यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या टी20 क्रिकेट शानदार रहा है। उनका वनडे में अभी डेब्यू नहीं हुआ लेकिन वह जल्द भारत के लिए वनडे में भी डेब्यू करेंगे। जायसवाल के पास संभलकर खेलने के साथ आक्रामक खेल भी है जो उन्हें और खास बनाता है। इसके अलावा वह अपनी गलतियों से भी बहुत जल्दी सीखते है जो टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है। यशस्वी जायसवाल लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशान हो रहे थे और ऐसे ही कुछ पर्थ की पहली पारी में भी देखने को मिला था। दूसरी पारी में जायसवाल ने अपनी कमी पर काम किया और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के होम कंडीशन में डोमिनेट किया था।