हिमांक द्विवेदी
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। दो बार के वर्ल्ड कप विजेता और शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज इंटरनैशनल मास्टर्स लीग (आईएमल) के पहले सीजन में इंडिया मास्टर्स की ओर से कप्तानी करेंगे। हालांकि पहले मैच में टीम कमान सचिन तेंडुलकर को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक खेला जाएगा।
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। इसके अलावा 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपनी शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
युवराज सिंह ने आईएमल में खेलने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा सचिन तेंडुलकर और अपनी पुरानी टीम के साथियों के साथ फिर से खेलना पुराने सुनहरे दिनों को जीने जैसा होगा। उनके साथ मैदान साझा करना हमेशा खास होता है। उन्होने कहा अपने फैंस के लिए कुछ और यादगार पल बनाना चाहता हूं।
डुमिनी और थरंगा भी होंगे शामिल
आईएमल में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय दिग्गज भी नजर आएंगे।
– दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी साउथ अफ्रीका मास्टर्स टीम से खेलेंगे। उन्होंने कहा इस टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। यहां क्रिकेट के दिग्गज उतरेंगे और फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा।
– श्रीलंका के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा भी आकर्षण होंगे। वह श्रीलंका मास्टर्स की ओर से खेलेंगे। इस लीग के बारे में उन्होंने कहा आईएमल एक शानदार टूर्नामेंट होगा जहां पुराने दोस्त और दुसरे देश के खिलाड़ी फिर से एक साथ खेलेंगे। इस लीग में दर्शकों को यादगार क्रिकेट देखने को मिलेगा।
आईएमल के पहले सीजन में दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा जहां पुराने सितारे एक बार फिर अपने जलवे बिखेरेंगे।