युवा शमर जोसेफ के लिए पहला दिन ही बना यादगार

Date:

Share post:

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का टेस्ट क्रिकेट में आगाज शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपना पहला टेस्ट खेलने उतरे शमर ने पहली ही गेंद पर स्टीवन स्मिथ को आउट कर दिया। पहली विकेट के रूप में वर्तमान के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज को अपना शिकार बनाना अपने आप एक बड़ा कीर्तिमान है। हर दूसरे गेंदबाज का सपना होता है कि पहली विकेट किसी शीर्ष खिलाड़ी की हो और जोसेफ ने जो हासिल किया है वह हमेशा के लिए उनके लिए यादगार बन चुका है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के नौवें ओवर में जोसेफ ने पहली ही गेंद पर एक गुड लेंथ डिलीवरी में स्मिथ को तीसरी स्लिप पर खड़े जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा।
इसके साथ ही शमर जोसेफ पुरुष टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज और दूसरे कैरेबियन बन गए हैं। जोसेफ से पहले 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ टायरेल जॉनसन ने द ओवल में यह कमाल किया था।

केवल पांच प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने बैटिंग कौशल से भी सभी को प्रभावित करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में आखिरी विकेट के लिए केमार रोच के साथ 55 रन की साझेदारी में 36 रन बनाए थे। जोसेफ गुयाना के एक छोटे से गांव बाराकारा से हैं।उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज ए के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान छाप छोड़ी थी, जहां उन्होंने 12 विकेट हासिल किए।
वहीं दोनों के बीच चल रहे एडिलेड टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 188 रन पर सिमट चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हैजलवुड ने चार-चार विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के एक समय नौ विकेट 133 रन पर गिर गए थे लेकिन आखिरी विकेट ने 55 रन जोड़कर स्कोर 188 तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ने 59 रन पर दो विकेट खो दिए हैं। उस्मान ख्वाजा 30 और कैमरुन ग्रीन छह के स्कोर पर अभी क्रीज में बने हुए है। स्मिथ के लिए ओपनर के तौर पर उनकी पहली पारी निराशाजनक रहीं। वह बस 12 रन पर आउट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...