आयुषी सिंह
रणजी ट्रॉफी में शनिवार को एक बड़ा विवाद देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम ने मैच रेफरी से शिकायत दर्ज कराई कि बड़ौदा ने तीसरे दिन के खेल से पहले पिच से छेड़छाड़ की है। यह मुकाबला वड़ोदरा के रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था।
जम्मू-कश्मीर के कोच अजय शर्मा ने खेल शुरू होने से पहले पिच को देखकर आशंका जाहिर की। उन्हें लगा कि पिच का रंग बदल गया है जिससे उन्हें लगा कि कोई छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इस बारे में ऑन-फील्ड अम्पायर पश्चिम पाठक और रवि तेजा से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह से भी इस मामले में चर्चा की। इस विवाद की वजह से खेल की शुरुआत में करीब डेढ़ घंटे की देरी हुई जिसके बाद मैच सुबह 10:55 बजे शुरू किया गया।
बीसीए ने इन आरोपों को पूरी तरह से मानने से इनकार कर दिया। एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि पिच से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई हैं सर्दी की वजह पिच में नमी थी और आउटफील्ड भी गीली थी।
जम्मू-कश्मीर के कोच के आरोप बेबुनियाद हैं। सर्दियों में अक्सर पिच में नमी होती है और कभी-कभी आउटफील्ड सूखने में समय लगता है। अंपायरों को भी यही महसूस हुआ। क्रिकेट खेलने वाला कोई भी व्यक्ति इस स्थिति को समझ सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी खेल देरी से शुरू होता है लेकिन इसे पिच फिक्सिंग बताना गलत है। एसोसिएशन पर इस तरह के आरोप हम स्वीकार नहीं करेंगे। हम इस मामले को लेकर बीसीसीआई के पास जाएंगे।