आर्यन कपूर
मौजूदा रणजी ट्रॉफी में भारत के अनुभवी और कई युवा खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। ये सभी खिलाड़ी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में इंडिया ए में चुने जाने के मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं।
रिंकू, पुजारा, श्रेयस सहित इन खिलाड़ियों ने जड़ी सेंचुरी
रणजी ट्रॉफी का 2024 – 2025 सीज़न चल रहा है। इस बीच भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से लेकर युवा बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरज रहा है। इस सूची में काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा भी हैं। पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर की 66 वीं सेंचुरी जड़ी। अब वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ से पीछे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी महाराष्ट्र के खिलाफ सेंचुरी लगाई। इसके साथ उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं।
वहीँ इन अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ी भी अपने बल्ले से जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे में काफी लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन भी लगातार रन बना रहे हैं। ईश्वरन के शानदार प्रदर्शन को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जो सीरीज़ खेलनी है, उसमें उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। वहीँ इस सूची में व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह भी शामिल हैं, जो अब रेड बॉल से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, अब्दुल समद, साई सुदर्शन, यश धुल जैसे खिलाड़ी भी लगातार बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया की टीम के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।
वाशिंगटन सुंदर को मिला अच्छे प्रदर्शन का ईनाम
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच की पहली पारी में जिस तरह भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाई थी उसके बाद माना जा रहा था कि भारत इस मैच को तीसरे दिन तक भी नहीं ले जा पाएगा लेकिन दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत की बैटिंग की बदौलत भारत मैच में एक समय वापसी करने में सफल रहा था लेकिन नई गेंद ने सब चौपट कर दिया और भारत न्यूज़ीलैंड के सामने 107 का लक्ष्य ही रख पाया, जो न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं पहले मैच की हार के बाद वाशिंग्टन सुंदर को भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे सुंदर डोमेस्टिक सर्किट में लगातार गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर रहे थे जिसका रिवॉर्ड उन्हें मिला है। इतना ही नहीं, सुंदर को जब भी भारतीय टीम के लिए वनडे और टी 20 फॉर्मेट में मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।