आयुषी सिंह
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड के बाद कुल 32 टीमों में से केवल विदर्भ ने क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। बाकी सात स्थानों के लिए अभी 15 टीमें मुकाबले में बनी हुई हैं। अंतिम लीग राउंड 30 जनवरी से शुरू होगा जिसमें कई टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश के लिए जोर लगाएंगी।
ग्रुप ए
- जम्मू-कश्मीर (29 अंक)
क्वालिफाई करने के लिए J&K को बड़ोदा के खिलाफ कम से कम एक अंक चाहिए। हार की स्थिति में मुंबई उन्हें चुनौती दे सकता है। अगर वह मेघालय के खिलाफ बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करती है तो जे एंड के के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकत हैं।
- बड़ौदा (27 अंक)
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बड़ौदा अगर पहली पारी की बढ़त के साथ ड्रॉ करके क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचता है या फिर वह यह मैच जीतता हैं तो वह ग्रुप में सबसे ऊपर होगा।
- मुंबई (22 अंक)
मुंबई को मेघालय के खिलाफ बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करनी होगी और बड़ौदा से जे एंड के की हार की उम्मीद करनी होगी, ताकि मुबंई आगे बढ़ सके।
ग्रुप बी
- गुजरात (26 अंक) बनाम हिमाचल प्रदेश (21 अंक)
यह मुकाबला सीधे क्वालिफिकेशन के लिए होगा। हिमाचल को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को हराना जरूरी है जबकि गुजरात अगर ड्रॉ भी कर लेती है तो वह क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएगी।
ग्रुप सी
- हरियाणा (26 अंक)
हरियाणा को कर्नाटक के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए तीन अंक चाहिए।
- केरल (21 अंक)
बिहार के खिलाफ जीत के साथ केरल अगले दौर में पहुंच सकता है।
- कर्नाटक (19 अंक)
बोनस अंक के साथ हरियाणा को हराकर कर्नाटक क्वॉर्टर फाइनल में जा सकता है।
- बंगाल (17 अंक)
बंगाल को पंजाब के खिलाफ जीत चाहिए और साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि केरल और कर्नाटक की टीमें हारीं।
ग्रुप D
- तमिलनाडु (25 अंक)
झारखंड के खिलाफ हार से बचने पर तमिलनाडु क्वालीफाई करेगा।
- चंडीगढ़ (19 अंक)
छत्तीसगढ़ के खिलाफ बोनस अंक की जीत उसे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा सकती है।
- सौराष्ट्र (18 अंक) और रेलवे (17 अंक)
दोनों टीमों को अपनी जीत और अन्य टीमों के हारने की उम्मीद करनी होगी।
रणजी ट्रॉफी का अंतिम दौर काफी रोमांचक होने वाला है। क्रिकेट प्रशंसकों को दिलचस्प मुकाबलों का इंतजार है।