आशीष मिश्रा
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने राजकोट में चल रहे टेस्ट मैच में जैक क्रॉले को आउट कर टेस्ट मैचों में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल कर दिया। उन्होंने न केवल भारत को पहली सफलता दिलाई बल्कि अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट भी हासिल किया। उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप पर फुलर लेंथ से की जिस पर क्रॉले ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन फाइन लेग पर रजत पाटीदार के हाथों कैच थमा बैठे। इस गेंद में अश्विन ने विकेट पर बने रफ का अच्छा इस्तेमाल किया।
अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले पांचवें स्पिनर और नौवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के अनिल कुंबले, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन और शेन वॉर्न ही 500 विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। इतना ही नहीं, अश्विन यह कमाल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी। कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं।
अपने करियर में रविचंद्रन अश्विन की सबसे बड़ी खासियत उनके विकेट चटकाने की रफतार रही। वह सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया में दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट झटके। कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में शीर्ष पर मुरलीधरन हैं। उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में ही 500 विकेट हासिल किए थे।
अश्विन सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 25714 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। मैक्ग्रा उनसे आगे हैं। उन्होंने सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने 28150 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंदों पर 500 विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन कितने कमाल के गेंदबाज हैं, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इंग्लैंड से चल रही सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अभी तक नौ विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी उन्होंने क्राले को आउट करने के साथ ही अपना खाता खोल दिया है। उम्मीद है कि वह आगे भी भारत के लिए इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।