रवींद्र जडेजा और के एल राहुल हुए दूसरे टेस्ट से बाहर, सरफराज और सौरभ कुमार को पहली बार मिला टीम इंडिया में जगह

Date:

Share post:

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जेडजा और बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। जडेजा को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जबकि केएल राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी।बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए है।

पहले विराट कोहली और अब जडेजा और राहुल के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट में भारत की परेशानी बढ़ गई है। तीन खिलाड़ियों को टीम में जडेजा और राहुल के रिपलेसमेंट के रूप में टीम में शामिल कर लिया गया है। बल्लेबाज सरफराज खान के अलावा ऑलराउंडर सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 के शानदार औसत से 3912 रन बनाए हैं। 26 साल के सरफराज को पहली बार में टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश के सौरभ ने 68 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2061 रन बनाए हैं और 290 विकेट चटकाए हैं। सौरभ कुमार ने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए चार टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने अंतिम टेस्ट मार्च 2021 में खेला था। जडेजा की गैर मौजूदगी में सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। आवेश खान अपनी रणजी टीम मध्य प्रदेश के साथ बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर ही टीम इंडिया में शामिल होंगे।

पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत को हैदराबाद में 28 रन रन से हार झेलनी पड़ी थी। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से शुरुआती टेस्ट से अपन नाम वापस ले लिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

तीसरे टी20 मैच से पहले भारत के सामने कई चैलेंज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र 

  आर्यन कपूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बुधवार को तीसरे टी20 मैच में  उतरने से पहले भारतीय टीम...

पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी से करेगा किनारा !  भारत के पाकिस्तान न आने पर मचा बवाल  

  आर्यन कपूर BCCI ने यह साफ कर दिया है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसे...

भारत के लिए खुशखबरी…! फिट हुए मोहम्मद शमी, मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार 

  आर्यन कपूर खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सताया बुमराह का डर, कहा एक्शन समझना मुश्किल 

  आर्यन कपूर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नेथन मैक्सवीनी को जसप्रीत बुमराह का डर सताने लगा है।...