आर्यन कपूर
आईपीएल मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम रहा। सभी फ्रेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाये लेकिन जो सबसे खास पिक था वह था बिहार के 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का इस 13 साल के खिलाड़ी पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा दिखाया।
दिल्ली और राजस्थान में थी बिड वॉर
बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेला। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया। इसी के साथ वैभव आईपीएल में ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और डेल्ही कैपिटल्स में कुछ देर तक बिडिंग वॉर चली लेकिन DC के पास ज्यादा पैसे पर्स में न होने के कारण राजस्थान ने बाज़ी मार ली। 30 लाख के बेस प्राइस से उनकी कीमत एक करोड़ के पार जाना उनके लिए काफी बड़ी बात है क्योंकि ऑक्शन में उनपर जिस तरह का भरोसा दिखाया उससे यह साफ है कि सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स लंबे समय के लिए इन्वेस्ट कर सकती है।
अंडर-19 में जड़ी थी सेंचुरी
वैभव सूर्यवंशी भारत की अंडर-19 के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके नाम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ सेंचुरी भी है। उन्होंने 62 गेंदों पर 104 रन की आक्रामक पारी खेली थी। इसके अलावा वैभव रणजी में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 12 साल 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। बिहार के समस्तीपुर के वैभव ने साल 2023 में रणजी में अपना पहला मैच खेला था। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने पांच मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 100 रन निकले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन का है।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का उनपर भरोसा जताना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व भारतीय कप्तान और बतौर हैड कोच टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले राहुल द्रविड को मैनेजमेंट में शामिल किया है। राहुल द्रविड़ उन्हें काफी निखार सकते हैं। राहुल द्रविड ने इससे पहले भी कई युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया है और वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच भी रहे हैं।