रिजवान और आमिर जमाल ने कराई पाकिस्तान की वापसी, अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारा

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में पाक टीम ने खराब शुरुआत से
उबरने के बाद 313 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने
बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर छह रन बनाकर नॉटआउट
हैं।

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बाबर आजम
को महज 26 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। हालांकि बाबर
ने तीन कवर ड्राइव लगाकर शानदार शुरुआत की लेकिन वह अच्छी शुरुआत को एक
बार फिर बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। कप्तान शान मसूद को 35 रन के स्कोर
पर मिचेल मार्श ने चलता किया। पाकिस्तान की टीम एक समय 96 रन पर पांच
विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से रिजवान और आगा सलमान ने पारी को
संभाला और छठे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। पैट कमिंस ने मोहम्मद
रिजवान को 88 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नौवें नंबर पर
बल्लेबाजी करने आए आमिर जमाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 18 रन से अपनी
सेंचुरी में चूक गए। उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए। आमिर जमाल ने
10वें विकेट के लिए मीर हमजा के साथ 86 रन जोड़े जिसके चलते पाकिस्तान
313 रन तक पहुंच पाया। जमाल ने पिछले टेस्ट में भी निचले क्रम पर बढ़िया
प्रदर्शन किया था लेकिन यहां उन्होंने एक तरह से अपनी टीम को संकट से
उबार दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए,
ऐसा उन्होंने लगातार तीसरी पारी में किया है। वहीं मिचेल स्टार्क ने दो
विकेट झटके। पहले दिन की समाप्ति पर अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज़ में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी
है। पाकिस्तान की नजर सिडनी टेस्ट को जीतकर अपना सम्मान बचाने पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...

सूर्यकुमार यादव को मुम्बई इंडियंस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ऋतु जोशी हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन के बाद सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियंस की ओर से...