~आशीष मिश्रा
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में पाक टीम ने खराब शुरुआत से
उबरने के बाद 313 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने
बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर छह रन बनाकर नॉटआउट
हैं।
पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बाबर आजम
को महज 26 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। हालांकि बाबर
ने तीन कवर ड्राइव लगाकर शानदार शुरुआत की लेकिन वह अच्छी शुरुआत को एक
बार फिर बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। कप्तान शान मसूद को 35 रन के स्कोर
पर मिचेल मार्श ने चलता किया। पाकिस्तान की टीम एक समय 96 रन पर पांच
विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। यहां से रिजवान और आगा सलमान ने पारी को
संभाला और छठे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। पैट कमिंस ने मोहम्मद
रिजवान को 88 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नौवें नंबर पर
बल्लेबाजी करने आए आमिर जमाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 18 रन से अपनी
सेंचुरी में चूक गए। उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए। आमिर जमाल ने
10वें विकेट के लिए मीर हमजा के साथ 86 रन जोड़े जिसके चलते पाकिस्तान
313 रन तक पहुंच पाया। जमाल ने पिछले टेस्ट में भी निचले क्रम पर बढ़िया
प्रदर्शन किया था लेकिन यहां उन्होंने एक तरह से अपनी टीम को संकट से
उबार दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए,
ऐसा उन्होंने लगातार तीसरी पारी में किया है। वहीं मिचेल स्टार्क ने दो
विकेट झटके। पहले दिन की समाप्ति पर अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज़ में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी
है। पाकिस्तान की नजर सिडनी टेस्ट को जीतकर अपना सम्मान बचाने पर होगी।