भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में पहला वनडे मैच जहां रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता । गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। भारत के लिए अपना तीसरा वनडे खेल रहे रुतुराज को कप्तान केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा और उन्होंने अपने कप्तान साथ ही अपने टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। ऋतुराज ने इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी और वह शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन एमड जंपा की गेंद पर वह गच्चा खा गए और एल.बी.डब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने अपने साथी ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाने का काम किया।
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 129 गेंदों पर 142 रन की बेहद ठोस साझेदारी भी की। उन्होंने इस मुकाबले में अपना हाफ सेंचुरी 60 गेंदों पर पूरा किया था। गिल के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी करने का कमाल किया। इस मैच में ऋतुराज ने अपनी बल्लेबाजी से कप्तान रोहित शर्मा की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी। इस मैच में गिल ने भी 74 रन की अच्छी पारी खेली और जंपा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। उनके पारी की खास बात रही उनकी टाइमिंग जिस तरह तेज गेंदबाजों को खेला वो सराहनीय था। स्पिनर्स को टाइमिंग के जरिए बड़े शॉट्स लगाना उनकी काबिलियत को दर्शाता है। ऋतुराज भारत में उन कुछ खिलाड़ियों में है जो स्पिनर्स को बड़े आराम से खेलते है और ये समझ भी जा सकता है क्यूंकि आईपीएल में यह चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते है और इनका घरेलू मैदान स्पिनर्स के लिए काफी मदतगार होती है।
घरेलू क्रिकेट में गायकवाड़ ने लिस्ट ए करियर में शानदार खेल दिखाया है महाराष्ट्र के तरफ से इन्होंने 73 मैचों में चार हजार से ज्यादा रन बनाए है और उनका औसत 60.32 का रहा है। जिसमे 16 हाफ सेंचुरी और 15 सेंचुरी भी लगाई है। लिस्ट ए में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में भी शामिल है रुतुराज गायकवाड़। वनडे क्रिकेट में भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी हिट रही है इसलिए इनको मौका नहीं मिल पा रहा है। रुतुराज एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम के कप्तान भी है और उससे पहले ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ये पारी उन्हे आत्मविस्वास जरूर देगी।