रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की हाफ सेंचुरी, विराट ने किया निराश

Date:

Share post:

गुरुवार को वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारत के दो दिन के वार्म-अप मुकाबले के दौरान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा जबकि यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में टीम इंडिया ने अभ्यास मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुकाबले में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन और टीम में कुछ दिलचस्प परिवर्तन दिखाई दिए हैं।


विराट कोहली का फॉर्म एक बार फिर से फिसलता हुआ दिखा जब जयदेव उनादकट ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया। इस बीच रोहित और यशस्वी ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने पारी को एक अच्छी शुरुआत दी और रोहित ने उनादकट की गेंद पर एक बेहतरीन छक्का भी लगाया। ऐसे में भारत की नई ओपनिंग जोड़ी के रूप में भारतीय कप्तान और युवा खिलाड़ी की तरफ सबका ध्यान आकर्षित हुआ। शुभमन गिल ने हाल के कुछ टेस्ट मैचों में यह भूमिका निभाई थी।


भारतीय टीम फिलहाल एक ऐसे दौर से गुज़र रही है जहां उन्हें नंबर तीन पर खेलने वाले बल्लेबाज़ की दरकार है। गौरतलब यह है कि अब चेतेश्वर पुजारा इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अब इस बात पर चर्चा की जा रही है कि क्या यशस्वी और गिल में से कौन सा खिलाड़ी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेगा। यशस्वी के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन से उन्होंने शुरुआती टेस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। लंच के बाद कोहली गिल के साथ बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। इस स्टार बल्लेबाज ने जडेजा और उनादकट के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कोहली का अहम विकेट अपने नाम कर लिया। कोहली उनकी ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद का पीछा करते हुए दूसरी स्लिप में लपके गए। दो दिन के इस वार्म-अप मैच के बाद टीम इंडिया डोमिनिका के लिए रवाना होगी, जहां सीरीज़ का पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...