रोहित शर्मा और विराट कोहली को कितने दिन की दी गई छुट्टी ?

Date:

Share post:

भारतीय टीम अफगानिस्तान से सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गई है। टेस्ट स्क्वॉड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद दो दिन का आराम मिला है। इनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी 20 जनवरी को हैदराबाद में एकजुट होंगे जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद विराट और रोहित बेंगलुरु से अपने अपने घर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ी शनिवार को हैदराबाद में एकत्रित होकर नेट सेशन करेंगे। रोहित और विराट के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी ब्रेक पर हैं। द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ शनिवार को हैदराबाद पहुंचेंगे। विराट कोहली को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को एक दिन की छुट्टी मिलेगी। इन्होंने समारोह में शामिल होने के लिए बीसीसीआई से अनुमति ले ली है। रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। ये तीनों खिलाड़ी भी हैदराबाद में प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल,कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और अवेश खान जो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे इनका नाम इंग्लैंड सीरीज में है। इन खिलाड़ियों को टी20 से टेस्ट फॉर्मैट में अपने आप को बदलने के लिए अभ्यास की जरूरत होगी।

इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 जनवरी से, दूसरा टेस्ट मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेलेगी जबकि सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में वहीं चौथा और पांचवां टेस्ट मैच 23 फरवरी और सात मार्च को रांची और धर्मशाला में खेला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...