आर्यन कपूर

एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग पोजीशन को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया है। उन्होंने इस बात को कन्फर्म कर दिया कि अब वह मिडिल ऑर्डर में नजर आने वाले हैं। अब सवाल खड़ा होता है कि रोहित शर्मा किस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

यशस्वी – राहुल की जोड़ी   

एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग स्लॉट को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर मुहर लगा दी है कि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। हालांकि केएल राहुल काफी समय से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए वह काफी स्ट्रगल करते दिखे लेकिन जैसे उन्हें ओपनिंग का मौका उन्होंने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने जायसवाल के साथ 201 रनों की ऐतिहासिक ओपनिंग पार्टनरशिप की जिसमें उन्होंने 77 रनों की संभली हुई पारी खेली। प्राइम मिनिस्टर XI के सामने वार्म-अप मैच में भी राहुल मजबूत नजर आए थे।

राहुल और जायसवाल का टेस्ट 

पिंक बॉल से खेलना भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है क्योंकि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कभी भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं खेला। इसके अलावा भारत पिछली बार एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में महज 36 रन सिमट गया था। भारतीय टीम अपने इस प्रदर्शन को सुधारकर सीरीज में बढ़त बनाने को देखेगी। विराट कोहली का एडिलेड में कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर तीन सेंचुरी लगाई हैं। पर्थ टेस्ट में भी विराट अच्छी लय में दिखे थे और उन्होंने दूसरी पारी में 143 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर की 30 वीं सेंचुरी थी। ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने का शानदार मौका होगा।

अब सवाल खड़ा होता है कि कप्तान रोहित शर्मा किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की थी लेकिन वह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलते रहे थे। कई एक्सपर्ट्स ने भी रोहित को मिडिल ऑर्डर में खेलने की सलाह दी थी। रोहित शर्मा अनुभवी होने के साथ किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उनके टेस्ट करियर ने भी तब रफ्तार पकड़ी थी जब उन्होंने ओपन करना शुरू किया था लेकिन अब वह टीम की जरूरत के हिसाब से और कप्तान का फर्ज निभाते हुए मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here