लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पुराने कोच को हटाया, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया मुख्य कोच

Date:

Share post:

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बड़ा एलान करते हुए अपने नए मुख्य कोच के तौर पर जस्टिन लैंगर के नाम का एलान किया है। इससे पहले टीम के लिए शुरुआती 2 सीजन में हेड कोच की भूमिका में एंडी फ्लावर थे, जिनके विदाई को लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जानकारी भी दी गई। वहीं जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाए जाने का एलान भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी को फ्रेंचाइजी ने दी।

एंडी फ्लावर को शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने विदाई दे दी। क्योंकि उनका दो साल का कंट्रैक्ट समाप्त हो गया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को अगला कोच नियुक्त किया है। एंडी फ्लावर के कार्यकाल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के दोनों सीजन (2022 और 2023) में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम दोनों ही सीजन के प्लेऑफ में पहुंची में सफल रही थी। दूसरी ओर लैंगर ने 2022 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी ने उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की।

जस्टिन लैंगर ने साल 2018 में हुई सैंडपेपर घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच पद को संभाला था। इसके बाद टीम ने उनके कार्यकाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अलावा इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से मात भी दी थी। लैंगर के नेतृत्व में साल 2021-22 में एशेज सीरीज जीतने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर को एक अल्पकालिक अनुबंध की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। लैंगर ने दावा किया था कि उन्हें खिलाड़ियों और बोर्ड का पूरा समर्थन हासिल नहीं है। यह भी लैंगर के प्रस्ताव ठुकराने की वजह बनी। लैंगर ने कभी भी आईपीएल में कोचिंग नहीं दी. लेकिन उनका टी20 में बतौर रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अपनी कोचिंग में बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स को पिछले चार साल में तीन खिताब दिलाए। और यही वजह लैंगर को लखनऊ हेड कोच का पद दिला गई।

लखनऊ का कोच नियुक्त होने पर लैंगर ने कहा कि लखनऊ आईपीएल में एक बेहतरीन कहानी लिखने की यात्रा पर हैं। हम सभी को इस यात्रा में अपनी भूमिका निभानी है और मैं इस टीम को आगे ले जाने का हिस्सा बनकर खुश हूं. LSG की टीम लगातार दो साल प्ले-ऑफ में खेली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...