~कोमल कुमारी
इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में ग्लूस्टरशर और लीस्टरशर के बीच खेले गए
मैच में एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। ब्रिस्टल में खेले जा रहे इस
मैच में लुइस किम्बर फील्डर को बाधा पहुंचाए जाने से आउट करार दिए गए। उस
समय वह 34 रन पर खेल रहे थे और उनकी टीम लीस्टरशर 110 रन से पिछड़ रही
थी। उन्होंने एक स्पिन लेती गेंद पर बचाव करने की कोशिश की लेकिन गेंद
में उछाल था जो उनकी ओर ही आई। किम्बर ने गेंद को हाथ से रोका और एक तरह
से ग्लूस्टरशर की फील्डरों को गेंद को फील्ड करने में बाधा पहुंचाई।
देखते ही देखते ज़ोरों से अपील हुई और अम्पायरों ने आपस में बातचीत करते
हुए उन्हें आउट दे दिया। ऐसा आईसीसी के नियम 37.1.2 में भी ऐसा कहा गया
है। वैसे अब तक रमीज राजा, मोहिंदर अमरनाथ, इंजमाम-उल-हक और बेन स्टोक्स
आदि खिलाड़ी इसी तरह से आउट हो चुके हैं।
वैसे क्रिकेट में एक बल्लेबाज़ को नौ तरीकों से आउट किया जा सकता है।
- बोल्ड (Bowled): गेंद सीधे विकेटों को छूती है जहां बेल्स का गिरना ज़रूरी है।
- कैच (Catch) : जब कोई फील्डर गेंद को बल्लेबाज़ के बल्ले से लगने के
बाद ज़मीन पर गिरने से पहले ही लपक लेता है तो बल्लेबाज़ कैच आउट कहलाता
है। - एलबीडब्ल्यू (LBW – Leg Before Wicket): अगर गेंद विकेट की ओर जा रही
हो और वह बल्लेबाज़ के पैड से लगती है तो उसे एलबीडब्ल्यू करार दिया जाता
है। - रन आउट (Run Out): जब कोई बल्लेबाज़ गेंद को बल्ले से छूने के बाद
दूसरे छोर पर पहुंचने की कोशिश करता है और फील्डर उसके पहुंचने से पहले
ही गेंद को विकेटों पर मार दे तो वह खिलाड़ी रन आउट कहलाता है। - स्टंप्ड (Stumped): जब गेंदबाज़ की गेंद विकेटकीपर के पास जाती है और
उस समय बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर आ जाए तो विकेटकीपर उसे स्टम्प्ड आउट कर
सकता है। - हिट विकेट (Hit Wicket): अगर बल्लेबाज़ शॉट खेलते हुए अपने बल्ले या
शरीर के किसी भी भाग से विकेट को छूता है तो उसे हिटविकेट करार दिया जाता
है। - फ़ील्डर को बाधा पहुंचाने पर (Obstructing the Field): जब बल्लेबाज़
गेंद को फील्ड होने से पहले ही रोकता है या फील्डर को गेंद को फील्ड करने
के लिए बाधा पहुंचाता है तो उसे Obstructing the field से आउट होना कहते
हैं। - टाइम आउट (Time Out): पिछले बल्लेबाज़ के आउट होने के तीन मिनट के
अंदर नए बल्लेबाज़ को क्रीज़ पर पहुंचना होता है। ऐसा न होने पर उसे आउट
घोषित कर दिया जाता है। - रिटायर्ड आउट (Retired Out): बल्लेबाज़ स्वेच्छा से मैदान छोड़ देता
है, बेशक वह इंजरी या बीमारी के कारण हो या किसी अन्य कारण से हो। यदि
बल्लेबाज़ निर्धारित समय में मैदान पर वापस नहीं लौटता है, तो उसे
“रिटायर्ड आउट” माना जाता है।