~आशीष मिश्रा
डेरल मिचेल और कप्तान केन विलियमसन की हाफ सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड
ने पाकिस्तान को पहले टी-20 मुकाबले में 46 रन से हरा दिया। पहले
बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 226 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब
में पाकिस्तान की पूरी टीम 180 रन पर सिमट गई।
ऑकलैंड में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
जिसे गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते
हुए आठ विकेट पर 226 रन बनाए और फिर पाकिस्तान टीम को 180 रनों पर समेट
दिया।
न्यूजीलैंड को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डेवॉन कॉन्वे (0) के रूप में
पहला झटका लगा। शाहीन की गेंद पर सैम अयूब को अपना कैच थमा बैठे लेकिन
इसके बाद फिन एलन ने तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी को 24 रन जड़ दिए जिससे
मैच का रुख न्यूजीलैंड की तरफ हो गया। उन्होंने आउट होने से पहले 15
गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के
शामिल रहे। डेरिल मिचेल ने 27 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद
से 61 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में नौ
चौके के दम पर 57 रन जड़े।
आखरी में चैपमैन ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन की छोटी मगर तूफानी पारी
खेली। फिलिप 19 और मिल्ने ने 10 रन का योगदान दिया जिसने टीम को 226 रनों
तक पहुंचा दिया। कप्तान शाहीन शाह आफरीदी ने तीन विकेट लिए लेकिन उन्हें
चार ओवर में 46 रन पड़े। आमेर ने चार ओवर में 55 लुटाए। अब्बास आफरीदी ने
34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
जवाब में पाकिस्तान टीम को सैम अयूब ने आठ गेंद में दो चौके और तीन
छक्कों की मदद से 27 रन और मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंद में दो चौके और दो
छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर ने तेज शुरुआत दी लेकिन इनके आउट होने के
बाद पाकिस्तान लगातार विकेट गंवाता रहा। एक छोर पर पूर्व कप्तान बाबर आजम
ने जरूर 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के जड़ते हुए 56 रन की पारी
खेली, लेकिन वह टीम की हार नहीं बचा सके। टिम साउदी ने 25 रन देकर चार
विकेट झटकते हुए पाकिस्तान की बैटिंग की कमर तोड़ दी तो एडम मिल्ने और
बेन सीयर्स के नाम दो-दो विकेट रहे। ईश सोढ़ी को एक विकेट हासिल हुआ।
अगला टी-20 मुकाबला 14 जनवरी को हैमिल्टन में होगा।