नमन गर्ग
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर अपने 92 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत टेस्ट क्रिकेट में हार के मुक़ाबले ज्यादा मैच जीता। भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में सीके नायडू के नेतृत्व में खेला था लेकिन उस मैच में भारत को 158 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद से भारत कभी भी टेस्ट क्रिकेट में हार की संख्या से अधिक जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ था।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत टेस्ट इतिहास में भारत की 179वीं जीत थी। भारतीय टीम ने अब तक 581 टेस्ट मैच खेले हैं और 178 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 222 टेस्ट ड्रॉ रहे और एक मैच टाई रहा है। टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम नहीं है जिसने टेस्ट में हार की संख्या से अधिक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
हालांकि, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और आयरलैंड को अभी तक यह उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। भारत को यह उपलब्धि प्राप्त करने के लिए 92 साल इसलिए लग गए क्योंकि सन 2000 से पहले भारतीय टीम उतनी मज़बूत नहीं थी और कुछ खिलाड़ियों पर ही वह निर्भर रहा करती थी। भारतीय टीम सन 2000 से पहले ज्यादातर टेस्ट मैच अपने घर में ही जीती थी और बाहर जाकर सीरीज जीतना तो दूर, एक टेस्ट मैच जीतने के लिए भी मुसीबत पड़ जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल खेल के तीनों विभागों में सक्षम है। इस वजह से सिर्फ घर में ही नहीं भारत विदेश में भी टेस्ट सीरीज जीत के आ जाता है।
पुराने दौर में भारत की तेज गेंदबाजी में दम नहीं था और अगर कोई एक अच्छा तेज गेंदबाज आता भी था, तो वह अकेला पड़ जाता था लेकिन अब भारत के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं जैसे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और भी आगे लाइन लगी हुई है। सन 2000 से पहले भारत चार से पांच साल के अंतराल में अपने घर में भी सीरीज हारता था लेकिन मौजूदा दौर में भारत आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड को हाथों अपने घर में 2012 में हारा था। ग्लैंड के हाथों। यह जानकर भारतीय क्रिकेट फैंस को और खुशी होगी कि भारत पिछले 25 साल से अपने घर में सिर्फ दो टेस्ट सीरीज हारा है। भारत अपने घर में लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुका है। यह उपलब्धि अभी तक भारत के अलावा किसी भी अन्य टेस्ट टीम को हासिल नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: 414 जीते; 232 हारे
इंग्लैंड: 397 जीते; 325 हारे
दक्षिण अफ्रीका: 179 जीते; 161 हारे
भारत: 179 जीते; 178 हारे
पाकिस्तान: 148 जीते; 144 हारे