वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में पांच अक्टूबर से होगी जिसके लिए
ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले
महीने 18 खिलाड़ियों की एक प्रोविज़न टीम चुनी थी लेकिन अब उसमें से तीन
खिलाड़ियों को कम करके फाइनल टीम चुन ली है। भारत में होने वाले वर्ल्ड
कप में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है।
स्क्वाड से चूकने वाले खिलाड़ियों में ऑलराउंडर आरोन हार्डी, तेज गेंदबाज
नाथन एलिस और युवा स्पिनर तनवीर सांघा हैं। टीम की कप्तानी पैट कमिंस को
सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ आठ
अक्टूबर को खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार वनडे वर्ल्ड कप
की ट्रॉफी अपने नाम की है।
कप्तान पैट कमिंस इस टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते नजर
आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और शॉन
एबॉट को मौका मिला है। स्पिनर के तौर पर एश्टन एगर और एडम ज़ैम्पा को
शामिल किया गया है। टीम में बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर, स्टीव
स्मिथ, ट्रेविस हेड को शामिल किया है। वहीं, एलेक्स कैरी और जोस इंग्लिस
को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला है। पिछले वर्ल्ड कप में कैरी ने
धमाकेदार प्रदर्शन किया किया था और वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के
लिए कप्तान की पहली पसंद होंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया
टीम में चार ऑलराउंडर्स को मौका मिला है। मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,
मार्कस स्टॉयनिस और कैमरून ग्रीन बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार
गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए
ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल
रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की
सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि कुछ खिलाड़ी
इंजरी से उबर रहे हैं और उनके जल्दी ही फिट होने की उम्मीद है। सभी
खिलाड़ी इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ सीरीज में उतरेंगे और उससे
पहले ही चोटिल खिलाड़ियों को फिट घोषित कर दिया जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव
स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, शॉन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन,
जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस
स्टॉयनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क।