भारत ने आईसीसी की किसी भी इवेंट में न्यूजीलैंड को नाकआउट मैच में नही हराया है। बुधवार को मुंबई में पहले सेमीफाइनल में जब दोनो टीमों का आमना-सामना होगा, तब रोहित शर्मा की टीम को ब्लैक कैप्स के खिलाफ कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।
नाकआउट में कैसा है भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड ?
भारत ने अब तक आईसीसी नॉकआउट मैच में न्यूजीलैंड को कभी नही हराया है। भारत इस वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगा। घरेलू वर्ल्ड कप में भारत अब तक हर मुकाबले में जीतता आ रहा है। 2023 का वर्ल्ड कप आयोजन करने के दौरान और कई आलोचना का सामना करने के बाद, भारत ने वर्ल्ड कप के लीग चरण में सभी 9 मैच जीतकर एक चैंपियन टीम की तरह कदम बढ़ाता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि भारत इस वर्ल्ड में वही करेगा जो ऑस्ट्रलीआई टीम ने 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में किया था। अपने सारे मैच जीतते हुए।
वनडे दोनों टीमों के हैड टू हैड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 117 मुकाबले हुए है जिसमे भारत ने 59 मैचो में जीत हासिल की है और 50 मैचो में उन्हे हार का सामना करना पड़ा वही सात मुकाबले बिना नतीजे के रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है। भारत ने कभी भी न्यूजीलैंड को नाकआउट मुकाबले में नही हराया है। 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनो से हराया था जिसमे भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट के शिकार हुए थे। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट गवांने के साथ ही भारत ने पांच रन में तीन विकेट खो दिए थे। उसके बाद रवींद्र जडेजा ने 77 रनो के साथ कड़ा संघर्ष किया और एमएस धोनी ने 50 रनो के साथ भारत की उम्मीदें जगा दी थी लेकिन मार्टिन गप्टिल के डायरेक्ट हिट ने उन्हे रन आउट करके भारत की रही सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया और भारत न्यूजीलैंड से यह मैच 18 रनो से हार गया।