वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया
और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार को खेला
जाएगा। पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को लीग
चरण में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन अपने
शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम ने अगले सात मुकाबले
लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की और सेमीफाइनल में एंट्री की।
सेमीफाइनल में उसका मुकाबला साउथ अफ्रीकी टीम से होगा जो पॉइंट्स टेबल पर
दूसरे स्थान पर रही। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर रही।
वनडे में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड ?
वनडे में दोनों टीमों का आमना सामना 109 बार हुआ है, जिसमें 50 मैचों में
ऑस्ट्रलियाई टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 55 मैचों में साउथ अफ्रीका जीता
है जबकि इनके तीन मुकाबले टाई रहे हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुई वनडे सीरीज को साउथ अफ्रीका ने अपने
नाम किया।
वर्ल्ड कप में कितनी बार दोनों टीमों का हुआ है आमना सामना?
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक सात बार आमना सामना हुआ है,
जिसमें चार बार ऑस्ट्रलियाई टीम जीती है जबकि साउथ अफ्रीका ने तीन बार
जीत दर्ज की है और एक मैच टाई रहा है। इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने
बेहतर रिकॉर्ड के कारण जीत लिया था। वही सेमीफाइनल में दोनों टीमों का
सामना अब तक दो बार हुआ है जिसमें दोनों बार ऑस्ट्रलियाई टीम ने जीत
हासिल की और अफ्रीकी टीम को दोनो बार हार का सामना करना पड़ा। 1999 में
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार सेमीफाइनल में आमना सामना
हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका जीत के कगार तक पहुंचने के बावजूद हार गई और ये
मैच टाई हो गया था लेकिन सुपर सिक्स के टेबल में ऊपर रहने के कारण
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीत लिया था। 2007 में एक बार फिर से दोनों
टीमों का सेमीफाइनल में आमना सामना हुआ जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात
विकेट से जीत लिया था।