वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महासंग्राम का आगाज़ होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान मैच सहित कुल 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। भारत-पाक का महामुकाबला जो पहले 15 अक्टूबर को होना था, वह अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके साथ ही हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना था जो अब मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को खेला जाएगा और लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच पहले 14 अक्टूबर को चेन्नई में डे मैच के रूप में खेला जाना था लेकिन अब ये मैच 13 अक्टूबर को डे-नाइट मैच के रूप में खेला जाएगा।
लीग स्टेज के अंत के मैचों में तीन बदलाव हुए हैं। 12 नवंबर के डबल-हेडर मुकाबलों को एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को शिफ्ट किया गया है। ऐसे में पुणे में ऑस्ट्रेलिया – पाकिस्तान मैच (सुबह 10:30 बजे) और कोलकाता में इंग्लैंड – पाकिस्तान मैच दिन में दो बजे से खेला जाएगा। इसी दिन भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच होना था जो अब 12 नवंबर को खेला जाएगा यानी दीवाली के दिन फैंस को भारतीय टीम के धमाका देखने को मिल सकता है।
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव की वजह सुरक्षा कारण हैं। दरअसल, 15 अक्टूबर को नवरात्र का पहला दिन है जो अहमदाबाद में बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। ऐसे में भारत-पाक के मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराना काफी कठिन होगा। इसी वजह से शेड्यूल में ये सारे बदलाव किए गए हैं जिससे टीमों की सुरक्षा सुचारू रूप से की जा सके।