~हर्ष राज
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम का लाजवाब प्रदर्शन रहा। उन्होने तीन वर्ल्ड कप चैम्पियन – इंग्लैंड,पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर सभी प्रशंसको का ध्यान अपनी और खींचा। इस टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और बल्लेबाजी कोच मिलाप मेवाड़ा को जाता है जिन्होने इस टीम को सही राह दिखाकर आज टीम को इस मुकाम पर खड़ा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी यह टीम 292 रनों का टारगेट देने में कामयाब रहती है।
भारतीय बैटिंग कोच ने निखारा
अफगानिस्तानी टीम ने इस वर्ल्ड कप में बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर एक अलग ही पहचान बना ली है। पूर्व क्रिकेटर मिलाप मेवाड़ा ने अगस्त 2023 में अफगान क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भुमिका निभाई। विकेटकीपर और बल्लेबाज मेवाड़ा का घरेलू क्रिकेट खेलने का बहुत लम्बा अनुभव है और उन्होने हैदराबाद, छत्तीसगढ़, और वड़ोदरा जैसी टीमों के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है।
विशेषज्ञो ने अफगानी टीम के बारे में क्या कहा?
विशेषज्ञो ने अफगानिस्तानी टीम को एक अटूट धैर्य रखने वाली टीम कहा। उन्होने कहा कि अफगानिस्तान की टीम तनावपूर्ण समय में भी अपने स्वाभाविक खेल पर कायम रहती है। एक दो हार से उनका मनोबल कभी नही टूटता। वे डटकर अपने आने वाले मुकाबले के लिए जी जान से मेहनत करते है। उनका यह मनोबल इस वर्ल्ड कप में साफ तौर पर देखा जा सकता है। पहले दो मुकाबले को हारने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार पांच मैच जीतकर वापसी की है।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप मे कब डेब्यू किया?
अफगानिस्तान ने साल 2015 में अपने वर्ल्ड कप की शुरूआत की थी जिसका पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। इस मैच में अफगानी टीम को बांग्लादेश ने 105 रनो से हरा दिया था। 26 फरवरी 2015 में अफगानी टीम ने वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी। 2019 में आईसीसी के पूर्ण सदस्य के रूप में अपना स्थान सुरक्षित करने के बाद से इस टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।