वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम के एलान पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को अब वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने सिफारिश की जा रही है। भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के बाद अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी तिलक की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप के लिए एक्स फैक्टर खिलाड़ी बताया है। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीनों ही मुकाबले में अपने बल्ले का दम दिखाया है। इस दौरान उन्होंने 3 पारियों में 39, 51 और 49 रनों की पारी खेली. तिलक ने जिस तरह से बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की उसने सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में तिलक वर्मा को लेकर ”अगर श्रेयस अय्यर जगह नहीं मिले तो फिर तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप में मौका देने में कोई खराबी नहीं। आप तभी तिलक वर्मा के बारे में सोचेंगे। मगर मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही भारत की सीमित ओवर टीम में नियमित हो जाएंगे।” बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56.18 की औसत से 1236 रन बनाए। स दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। इसका सीधा मतलब है कि तिलक ने 50 फीसदी से अधिक बार अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील किया है। यदि श्रेयस पूरी तरह से फिट घोषित नहीं होते हैं तो तिलक कोई बुरे विकल्प नहीं हैं।
तिलक वर्मा को लेकर एमएसके प्रसाद ने आगे कहा कि मिडिल ऑर्डर में भारत के पास इस समय नंबर-1 से लेकर 6 तक कोई बाएं हाथ के खिलाड़ी का विकल्प मौजूद नहीं है। ईशान किशन टीम में हैं लेकिन बैकअप ओपनर के विकल्प के तौर पर। ऐसे में तिलक मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए बाएं हाथ के खिलाड़ी के तौर पर मिडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका दिया जा सकता है।