इन पांच खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप क्रिकेट में कई खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर वर्षों से धमाल
मचाते आ रहे हैं और अगले कुछ समय में भी ये और धमाल मचा सकते हैं लेकिन
यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है। हम आपको ऐसे ही पांच
खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो
सकता है।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर 36 साल के शाकिब अल हसन का यह पांचवां
वर्ल्ड कप है और वह इसमें बांग्लादेश के कप्तान के रूप में उतरे हैं। वह
वर्ल्ड कप के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं।1146 रन के साथ वह वर्ल्ड कप
इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौवें
नंबर पर हैं। वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले
बल्लेबाज हैं। वह अभी 36 साल के हैं और अगले वर्ल्ड कप में 40 साल और इस
उम्र में खेल पाना खाही मुश्किल होगा।
रविचंद्रन अश्विन
टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक अश्विन पहले ही संकेत
दे चुके हैं कि यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। वह 37 वर्ष के
हैं और 2027 के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर वह खुद मना कर चुके हैं।
अश्विन को अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली। भारत के लिए
2011, 2015 और अब 2023 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे। 2027 वर्ल्ड कप
में भारतीय टीम को ऑफ स्पिनर खोजना पड़ेगा जो अश्विन की जगह खेल सके।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर 38 साल के मोहम्मद नबी का अफगानिस्तान के
लिए आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप
का हर मैच खेला है, जिसमें देश की एकमात्र जीत भी शामिल है। टीम ने 2015
में स्कॉटलैंड पर एक विकेट की जीत हासिल की थी। अगले वर्ल्ड कप में नबी
42 साल के हो जाएंगे।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा 36 वर्ष के हैं और घरेलू धरती पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना
उनके वनडे करियर का सही अंत होगा। हाल के एशिया कप में वह दस हज़ार वनडे
रन पूरे कर चुके हैं। वह 30 सेंचुरी के साथ इस मामले में रिकी पोंटिंग के
साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। रोहित 2019 वर्ल्ड कप में सबसे
ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अगले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 40 साल
के हो जाएंगे। वैसे भी वह फिटनेस के कारण समय समय पर टीम से बाहर होते
रहते हैं।
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स पहले भी एक बार वनडे से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उनके घुटने
में परेशानी है और वर्ल्ड कप में शायद ही गेंदबाजी करते नजर आएं। इंजरी
के कारण वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी स्टोक्स नहीं खेल पाए। इस वर्ल्ड
कप के लिए तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इन्हे रिटायरमेंट से वापस
बुला लिया लेकिन इस वर्ल्ड कप के बाद स्टोक्स वनडे क्रिकेट को अलविदा कह
सकते है।