आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में भारत एक बार फिर नंबर एक पर आ गया है। ये पहला स्थान भारत को न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार की वजह से मिला। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम को 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच गंवाने के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर एक की पोजीशन भी गंवा दी है। न्यूजीलैंड टीम इस हार के बाद दूसरे पायदान पर खिसक गई है, वहीं भारत टॉप पर पहुंच गया है।
वेलिंगटन टेस्ट से पहले न्यूज़ीलैंड 75 प्रतिशत अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की जीत का मतलब है कि न्यूजीलैंड के पांच मैचों में 36 प्वाइंट्स हैं और उसके प्रतिशत अंक गिरकर 60 हो गए हैं। भारत के 64.58 प्रतिशत अंक है और इसलिए वह नंबर एक पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तीसरे नंबर पर काबिज है लेकिन टीम का उसका प्रतिशत 55 से बढ़कर 59.09 हो गया है। अन्य टीमों की हालत समान है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें व अंतिम टेस्ट धर्मशाला में खेला जाना है। भारतीय टीम अगर यह टेस्ट जीतती है तो उसके 68.51 प्रतिशत हो जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम अगर दूसरा टेस्ट जीत भी जाती है तो भी भारत को नंबर एक से हटा नहीं पाएगी।
भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार रहा है। टीम इंडिया पांच मैच की इस सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। हैदराबाद टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड टीम ने सीरीज का आगाज जोरदार अंदाज में किया था। हालांकि इसके बाद वह इसे अगले मैचों में दोहरा नहीं पाए। मगर वहीं भारत ने इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदकर सीरीज अपने नाम की। सीरीज का आखिरी मुकाबला सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर एक के पायदान पर और मज़बूती के साथ बनी रहेगी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उसकी हार डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में उसे और भी नुकसान पहुंचा सकती है।