कांत शर्मा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा एंड
कंपनी को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 से हराना होगा। रोहित शर्मा की
अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह पर टीम की जिम्मेदारी है ऐसे में उनके
सामने सबसे बड़ी चुनौती टीम प्लेइंग 11 को लेकर रहेगी। सबसे बड़ी माथापच्ची
तो स्पिनरों को लेकर रहेगी।

यदि एक स्पिनर के साथ उतरना है तो वह कौन होना चाहिए मौजूदा समय में टीम
के पास तीन विकल्प हैं जिसमें एक आर आश्विन, दूसरे रवींद्र जडेजा और
तीसरे वाशिंगटन सुन्दर हैं। हालांकि पहले टेस्ट मैच में आर आश्विन को
मौका मिल सकता है। अश्विन का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन के
खिलाफ भी अच्छा है। इसके अलावा वे युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को भी
परेशान कर सकते हैं। यही वजह है कि अश्विन को सुंदर और जडेजा से पहले
मौका मिलने की उम्मीद है।

अश्विन ऑस्ट्रेलिया की पेस की मददगार पिचों पर आपको अच्छी स्पिन गेंदबाजी
करने का माद्दा रखते हैं। उनको अच्छा खासा अनुभव है। बल्लेबाजी भी वे
अच्छी कर लेते हैं। भारत में एक शतक भी उनके नाम है। इसके अलावा प्रमुख
कारण उनको मौका मिलने का ये है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के
तीन बल्लेबाज हैं जबकि दो लेफ्टी टेलएंडर्स भी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम
में ओपनर उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी बाएं हाथ के
बल्लेबाज हैं जो भारत की मुश्किल बढ़ा सकते हैं। ऐसे में इनसे निपटने के
लिए अश्विन को मौका दिया जा सकता है। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इन
तीनों स्पिनरों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र
जडेजा ने अभी तक चार टेस्ट मैचों में 21.78 के औसत से 14 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने चार टेस्ट मैचों की पांच पारियों में दो बार नाबाद
रहते हुए अर्धशतक के साथ कुल 175 रन बनाये हैं। वहीँ वाशिंगटन सुन्दर ने
हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ काफी प्रभवशाली प्रदर्शन किया था।
वाशिंगटन सुन्दर ने ऑस्ट्रेलिया में एक मैच की दो परियों में 42.25 के
औसत से चार विकेट हासिल किए हैं। बैटिंग में भी उन्होंने 50 से ज्यादा का
स्कोर किया है। वही रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन पर नजर
डालें तो 10 मैचों में 42.15 के औसत से 39 विकेट अपने नाम किए हैं। वही
बैटिंग में 10 मैच की 34 पारियों में 24 के औसत से 384 रन बनाये हैं। यदि
ऑन रिकॉर्ड देखा जाये तो कंगारुओं के खिलाफ आर आश्विन का प्रदर्शन
बेहतरीन नज़र आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here