आर्यन कपूर
भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बार घर पर न्यूज़ीलैंड के सामने क्लीन
स्वीप हो गया है। भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी इस बड़ी हार का एक मुख्य कारण
है। इस कड़ी में भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ विराट कोहली पूरी सीरीज में
स्ट्रगल करते दिखाई दिए।
होम सीजन में फ्लॉप रहे विराट
भारत ने पहली बार घर पर इतनी करारी हार का सामना किया। न्यूज़ीलैंड के
खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सीरीज
में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी ही बना पाए। लेफ्ट-आर्म स्पिनरों के सामने
विराट ने पूरी सीरीज में स्ट्रगल किया। मुंबई टेस्ट की पहली पारी में
विराट अपनी कॉल पर रन-आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर वह
लेफ्ट आर्म स्पिनर अजाज़ पटेल का शिकार हुए। सिर्फ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
ही नहीं 5 टेस्ट मैचों के होम सीजन में विराट ने सिर्फ एक ही पारी में रन
बनाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ इसी तरह की खराब फॉर्म से
जूझ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस होम सीजन में खेले गए 5 टेस्ट
मैचों में केवल 1-1 हाफ सेंचुरी लगाई।
विराट कोहली की फॉर्म से भारत की चिंता बढ़ी
आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख
रही हैं। खराब होम सीजन में भारत का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा।
खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की
सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मिस कर
सकते हैं। ऐसे में विराट कोहली की खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब
बनी हुई है। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले
पहले टेस्ट से पहले कोहली अपनी लय हासिल करें। अगर ऐसा नहीं होता भारत की
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना और कम हो
जाएगी। कंगारू स्वाभाविक तौर पर भारत के सामने मुश्किलें पेश करेगी।