गौतम प्रजापति

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन ने ऑस्ट्रलिया को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के साथ किसी भी तरह का टकराव न करे। दरसल इन दोनों खिलाड़ी ने अपने अनुभव के आधार पर सलाह दी है और कहा कि वह नहीं चाहते है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस और उनकी कंपनी विराट कोहली को लेकर बयानबाज़ी करे।

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में रन मशीन कहलाने वाले भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी ख़राब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा में है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इससे बचने को कहा है।

ऑस्ट्रेलिया के पास मौका

शेन वॉटसन ने कहा कि कोहली एक महान खिलाड़ी है और वह दोनों साथ में कई मैच खेलें है। हालांकि वह अभी अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन वह वापसी करना अच्छी तरह से जानते हैं। कुछ वर्षों से कोहली ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं और उन्होंने 58.08 के औसत से रन बनाए हैं जिसमे छह सेंचुरी भी शामिल है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोहली बहुत ही शानदार और आक्रामक खिलाड़ी हैं और वह अपनी फॉर्म में वापसी करने में माहिर हैं पर यही एक ऐसा मौका है जहां कोहली को अकेला छोड़ देना चाहिए जिससे वह आक्रामक न हो सके।

ब्रैड हैडिन ने कहा कोहली को बिगड़ैल


ऑस्ट्रलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन ने 2014 में MCG में खेले मैच को याद करते हुए कहा कि लंच के समय था और वह मिचेल जॉनसन के खड़े थे। उस दौरान कोहली से टकराव हो गया। वह उसके पीछे पड़ गए और वह कोहली को बिगड़ैल बच्चा कह दिया जिसपर विराट कोहली और भी ज्यादा एग्रेसिव हो गए जिसके बाद कोहली ने यादगार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने जीत का मौका गवां दिए। हैडिन ने कोहली की फॉर्म के बारे में कहा कि उनका बल्ला अभी खामोश चल रहा हैं पर अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनसे टकराते हैं या उन्हें पहले जैसा आक्रामक होने का मौका देते हैं तो वह उन्हें फॉर्म में वापसी करने का मौका दे देंगे जिससे मेजबान टीम के लिए परेशानी का विषय बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here