आयुषी सिंह

दिल्ली में रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बच्चे को क्रिकेट से जुड़ी अहम टिप्स दी। कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं और इस समय वह दिल्ली रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

 

प्रैक्टिस के समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला। विराट कोहली को प्रैक्टिस के समय एक कबीर नाम का बच्चा मिला और उसने कोहली से सवाल पूछा कि वह एक इंटरनेशनल क्रिकेटर कैसे बन सकता है। कबीर के पिता और विराट कोहली पहले एक साथ ऐज ग्रुप क्रिकेट भी खेले है।

विराट ने कहा कि क्रिकेट में सफल होने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। तुम्हें खुद हर सुबह प्रैक्टिस के लिए तैयार रहना चाहिए न कि तुम्हारे पापा तुम्हें भेजें। अगर कोई खिलाड़ी एक घंटा प्रैक्टिस करता है तो तुम दो घंटे करो। अगर कोई 50 रन बनाता है तो तुम 100 बनाओ और अगर कोई 100 बनाता है तो तुम 200 बनाओ। हमेशा बेंचमार्क से दोगुना करने की सोच रखो।

 

कोहली की यह सलाह सिर्फ कबीर के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जिन युवाओं को क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बनाना है। विराट कोहली का पिछले दिनों प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में लंबी परियां नही खेल पाए हैं जिसके लिए वह रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं ताकि वह अपनी फॉर्म और तकनीक को बेहतर कर सकें। गर्दन में खिंचा आने की वजह से वह दिल्ली और सौराष्ट के बीच खेले गए मैच में वह नहीं खेल पाए थे लेकिन गुरुवार 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मैच में वह दिल्ली के लिए खेलते नज़र आएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here