गौतम प्रजापति
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 8 नवंबर से 4 मैचों की T-20 सीऱीज खेलने जाना है जिसके लिए गौतम गंभीर की गैर-मौजुदगी में वी वी एस लक्ष्मण को बतौर हैड कोच जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय टीम 4 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया को सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में 8,10,13 और 15 नवम्बर को डरबन, गिक्बेरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेलना है।
भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रलिया दौरा भी करना है जिस वजह से वीवीएस लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका दौर के लिए टीम के साथ रहेंगे। 22 नवंबर से 5 मैचो की टेस्ट सीऱीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25) के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया जाएगी। इस दौरे पर गौतम गंभीर ही बतौर हेड कोच टीम के साथ रहेंगे। यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने लिया है। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा पहले से निर्धारित नहीं था। यह दौरा दक्षिण अफ्रीका (SANC) और BCCI के बोर्डो के आपसी सहमती से तय किया है। ज़ाहिर है कि इस दौरे को आगे या पीछे भी सरकाया जा सकता था।
हालांकि गौतम गंभीर 10-11 नवंबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रलिया दौरे के लिए रवाना होंगे  जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले 8 नवंबर से 15 नवंबर को खेले जाएंगे। इन दोनों दौरों में तारीखों के टकराव होने की वजह से BCCI ने यह निर्णय लिया है। कुछ लोगों का यह भी मनना है कि BCCI गौतम गंभीर की कोचिंग से खुश नहीं था। शायद इसीलिए BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हैड कोच बनाया है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ सैराज बाहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर बतौर हैड कोच और बैटिंग कोच टीम के साथ जाएंगे। सुभादीप घोष को फील्डिंग कोच बनाया गया है। इसके साथ ही इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सितांशु कोटक और मज़हर मोएडू सपोर्ट स्टाफ में रहेंगे। सितांशु सौराष्ट्र के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ रहे हैं जबकि मज़हर केरल से हैं। ये दोनों पिछले कुछ समय से एनसीए में कोचिंग दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here