आयुष राज
वेलिंगटन के मैदान की पिच काफी सपाट और सख्त रहती है और साथ ही पिच थोड़ी हरी भरी भी दिखती है। यहां पिच के साथ तेज गेंदबाजों को वेलिंगटन के मौसम से भी काफी मदद मिलती है। यहां के मौसम में नमी बनी रहती है और तेज हवा के झोंके आते रहते हैं जिससे तेज गेंदबाजो को अधिक स्विंग मिलती है। साथ ही पिच के हरे भरे रहने से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल भी मिलता है। यहा की कंडीशंस तेज गेंदबाजों के लिए नई गेंद से शुरूआती ओवरो में विकेट चटकाने के लिए फायदेमंद मानी जाती है।
हांलाकि स्पिन गेंदबाजों को इस मैदान से कुछ खास मदद हासिल नहीं होती। हवा के झोकों के लगातार चलते रहने के कारण स्पिनर गेंद को ज्यादा स्पिन नहीं कर पाते और साथ ही मैदान में नमी होने के वजह से गेंद पर अपनी पकड़ भी ठीक से नहीं बना पाते। स्पिनर गेंदबाजों के लिए वेलिंगटन की कंडीशंस बिलकुल उलट होती हैं।
वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के दौरान ठीक यही परिस्थितियां देखने को मिलीं। तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल की मदद मिली। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहली पारी में पांच और विल ओ रूरके ने दो विकेट हासिल किए।
लांकि जब ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी करने मैदान में उतरी तो ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से पिच रिपोर्ट को गलत साबित कर दिया। उन्होने पहली पारी में चार विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट हासिल कर चुके है। लॉयन ने कहा कि शुरूआत में उन्हें हवा से थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन बाद में वह लय में आ गए और अपनी गेंदबाजी पर पकड़ बना पाए। उनकी गेंदबाजी में काफी टर्न देखने को मिला। लॉयन के साथ ही न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने भी पांच विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी में भी समय समय पर टर्न देखने को मिला है।
मैच से पहले हुई हल्की बारीश के कारण ऐसा हो सकता है कि पिच से स्पिन गेंदबाजो को समय समय पर टर्न से मदद मिली। साथ ही तेज गेंदबाजो को अतिरिक्त उछाल और स्विंग हासिल हुई। यह पिच नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए अनुकूल है। बारिश के कारण शुरूआत में बल्लेबाजो को बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई थी।